यूरो कप : इंग्लैंड ने यूक्रेन को 4-0 से हराया, सेमीफाइनल में बनाई जगह

इंग्लैंड ने यूक्रेन को हराकर 25 साल बाद यूरो कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं डेनमार्क ने चेक गणराज्य को 2-1 से हराकर चौथी बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अब बुधवार को सेमीफाइनल में दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगी।

शनिवार को रोम में खेले गए चौथे क्वार्टरफाइनल में हैरी केन के दो गोल की बदौलत इंग्लैंड ने यूक्रेन को 4-0 से हरा दिया और 1996 के बाद सेमीफाइनल में प्रवेश करने में सफल हुई।

इससे पहले हैरी ने जर्मनी के खिलाफ प्री क्वार्टरफाइनल में एक गोल कर इंग्लैंड को क्वार्टरफाइनल में प्रवेश करने में अहम भूमिका निभाई थी। इंग्लैंड ने जर्मनी को 2-0 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था। हैरी के अलावा यूक्रेन के खिलाफ हैरी मैगुइर और जॉर्डन हेंडरसन ने भी एक-एक गोल किए।

यूरो कप : इंग्लैंड ने यूक्रेन को 4-0 से हराया, सेमीफाइनल में बनाई जगह

यूक्रेन के खिलाफ मैच के दौरान हैरी ने चौथे मिनट में ही गोल कर इंग्लैंड को 1-0 से बढ़त दिला दी। मैच के दूसरे हाफ में ल्यूक शॉ की एक फ्री किक को मैगुइर ने हेडर मार कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया। वहीं इसके चार मिनट बाद हैरी ने इस मैच में अपना दूसरा गोल किया। उन्होंने ल्यूक शॉ के पास को गोल कर टीम को 3-0 से आगे कर दिया। इसके बाद हेंडरसन ने गोल कर टीम को 4-0 से जीत दिलाई।

यह भी पढ़ें-चोट से उबरीं मिताली राज, खेल सकती हैं तीसरा वनडे, देखिए तस्वीरें