यूरो कप फाइनल : इटली और इंग्लैंड के बीच कल होगी भिड़ंत, फुल रहेगा वेम्बली स्टेडियम

करीब 29 दिन और 46 मैच के बाद यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट अपने अंजाम तक पहुंचने वाला है। टूर्नामेंट को 2 फाइनलिस्ट टीमें इटली और इंग्लैंड के रूप में मिल चुकी हैं। दोनों के बीच 11 जुलाई को लंदन के वेम्बली में फाइनल खेला जाएगा। इटली और इंग्लैंड के फाइनल में पहुंचने पर उनके फैंस ने जिस प्रकार जश्न मनाया, ऐसे में दोनों ही देशों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने का खतरा बढ़ गया है।

यूरो कप फाइनल : इटली और इंग्लैंड के बीच कल होगी भिड़ंत, फुल रहेगा वेम्बली स्टेडियम

इसके साथ ही फाइनल मैच को लेकर टिकट के दाम आसमान छू रहे हैं। श्वस्न्र की ऑफिशियल साइट पर सोल्ड आउट होने के बाद टिकटें अब ब्लैक में बिक रही हैं। एक सीट की कीमत लगभग 56 लाख रुपए है, जबकि ऑफिशियल साइट पर दाम 83 हजार रुपए था। फाइनल में 90 हजार दर्शकों के वेम्बली पहुंचने की संभावना है।

इंग्लैंड के फैंस इस मैच को मिस नहीं करना चाहते। 60 साल के टूर्नामेंट इतिहास में उनकी टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है। इससे पहले उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 1968 में थर्ड पोजिशन रहा था।

यूरो कप फाइनल : इटली और इंग्लैंड के बीच कल होगी भिड़ंत, फुल रहेगा वेम्बली स्टेडियम

वहीं, 1996 के बाद टीम पहली बार किसी मेजर टूर्नामेंट (वर्ल्ड कप/यूरो कप) के फाइनल में पहुंची है। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि इंग्लैंड की टीम इस बार ट्रॉफी घर लाएगी। वहीं, इटली की टीम 1968 में टूर्नामेंट जीत चुकी है जबकि 2000 और 2012 में रनर अप रही थी।

यह भी पढ़ें- विम्बलडन 2021 : जोकोविच फाइनल में पहुंचे, माटेओ बेरेटिनी ने होगा कल खिताबी मुकाबला