यूरो कप : इटली ने स्विटजरलैंड को 3-0 से शिकस्त दी, लोकेटली ने पहली बार एक इंटरनेशनल मैच में दो गोल दागे

यूरो कप में गु्रप ए के चौथे मुकाबले में इटली ने स्विटजरलैंड को 3-0 से शिकस्त दी। लगातार दूसरी जीत के साथ इटली की टीम नॉकआउट राउंड में पहुंची। इटेलियन मिडफील्डर मैनुअल लोकेटेली ने 26वें और 52वें मिनट में 2 गोल दागे। यह दोनों गोल डोमेनिको बेरार्डी ने असिस्ट किए। लोकेटेली ने पहली बार एक इंटरनेशनल मैच में दो गोल दागे हैं।

इससे पहले 19वें मिनट में इटली के कप्तान जॉर्जियो कैलिनी ने शानदार गोल दागा था, लेकिन हैंडबॉल के कारण गोल अमान्य करार दिया गया।

89वें मिनट में सीरो इम्मोबाइल ने मैच का तीसरा और अपना पहला गोल दागा। इसी के साथ इटली ने स्विटजरलैंड पर 3-0 की विजयी बढ़त बना ली थी। यह गोल टोलियो ने असिस्ट किया। इम्मोबाइल ने 2021 में इटली के लिए 6 मैच खेले, जिसमें 5 में गोल किए। साथ ही इम्मोबाइल का यह लगातार तीसरे इंटरनेशनल मैच में गोल है।

यूरो कप : इटली ने स्विटजरलैंड को 3-0 से शिकस्त दी, लोकेटली ने पहली बार एक इंटरनेशनल मैच में दो गोल दागे

इटली ने अपने फेवरेट गेम के अनुसार शुरुआत से ही अटैकिंग गेम खेलना शुरू किया। लगातार स्विटजरलैंड के गोल पोस्ट में अटैक किए। इस दौरान 19वें मिनट में इटली के कप्तान जॉर्जियो कैलिनी ने शानदार गोल दाग भी दिया था, लेकिन हैंडबॉल के कारण गोल अमान्य करार दिया गया। आखिरकार 26वें मिनट में डोमेनिको बेरार्डी के असिस्ट पर मिडफील्डर मैनुअल ने गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई।

यह भी पढ़ें-न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों पर बायो-बबल तोड़ने का आरोप, बीसीसीआई कर सकती है आईसीसी से शिकायत