भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम की विजय गाथा दिखाएगी फरहान अख्तर की 120 बहादुर

फरहान अख्तर अपनी आने वाली फिल्म ‘120 बहादुर’ के टीजर की रिलीज से पहले जोधपुर का दौरा करेंगे और मेजर शैतान सिंह को श्रद्धांजलि देंगे।

यह फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध पर आधारित है और इसमें 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 जवानों की बहादुरी की कहानी दिखाई जाएगी, जिन्होंने 16,000 फीट की ऊंचाई पर चीनी बटालियन का मुकाबला किया था।

फिल्म का टीजर 2 अगस्त को रिलीज होगा, और यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन रजनीश ‘रेज़ी’ घई ने किया है और इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर और अमित चंद्रा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।