प्रदेश दौरे पर आए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी अजय माकन ने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर जयपुर सम्भाग के जयपुर शहर, जयपुर देहात, अलवर, सीकर, झुन्झुनूं एवं दौसा जिलों के प्रमुख कांग्रेसजनों के साथ आयोजित बैठक में फीडबैक लिया। उनके साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद थे। बैठक के दौरान काफी असंतोष दिखाई दिया।
माकन ने सबसे पहले जयपुर शहर के विधायकों, विधानसभा प्रत्याशियों सहित अन्य नेताओं से फीडबैक लेना शुरु किया। इस दौरान किशनपोल विधायक अमीन खान अंसतुष्ट दिखे ओर उन्होंने अपनी बात रखी । उन्होंने कहा कि निगम की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जनता के काम नहीं होते हैं अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले नगर निगम चुनाव में हमारा जीतना मुश्किल लगता है। कांग्रेस के प्रदेश के राजस्थान प्रभारी अजय माकन के गुरूवार को जयपुर संभाग के फीडबैक में विधायकों और नेताओं ने बिजली बिलों में बढोत्तरी और तबादलों में छूट नहीं देने का मामला उठाया।
कांग्रेस के अजय माकन राजस्थान दौरे पर हैं
नेताओं ने बिजली कंपनियों की मनमानी से किसानों और आम उपभोक्ता में भारी रोष है और इससे पार्टी को भारी नुकसान हो रहा है। साथ ही यह शिकायत भी कही कि अफसरशाही हावी है और उनकी सरकार में सुनवाई नहीं होती है। कुछ नेताओं ने कार्यकर्ताओं के काम नहीं होने और मंत्रियों के दरवाजे बंद होने की भी बात कही और यह भी कहा कि जिन कार्यकर्ताओं ने संघर्ष किया है उन्हें सत्ता में भागीदारी मिलनी चाहिए।
राजस्थान सरकार जनता की आकंक्षाओं पर खरी उतर रही है: माकन
मीडिया को सम्बोधित करते हुए माकन ने बताया कि सम्भाग के लगभग 125 से ज्यादा वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने अपने सुझाव संवाद कार्यक्रम के दौरान दिये। उन्होंने कहा कि राजस्थान देश के अन्य राज्यों की तुलना में कोरोना महामारी को नियंत्रित करने में कामयाब रहा है और यहॉं प्रति लाख व्यक्ति संक्रमण दर व मृत्यु दर देश में सबसे कम है। उन्होंने कहा कि कांग्र्रेस की सरकार सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विश्वास में लेकर जनता की आंकाक्षाओं को पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि जिलों के सभी प्रभारी मंत्री अपने से संबंधित जिले का दौरा कर जिला व ब्लॉक स्तर के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करेंगे तथा जनता के कार्यों का व उनकी मॉंगों का निस्तारण हाथों-हाथ वहीं पर किया जायेगा जिससे जनता को अपनी समस्याओं के समाधान हेतु राजधानी आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि जिलाध्यक्ष व कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठकों में भाग लेंगे और जनता की समस्याओं के निदान के लिये काम करेंगे।
शिक्षा भर्तियों को शीघ्र ही पूरा किया जाएगा: डोटासरा
इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि आज जयपुर सम्भाग की इस बैठक में 6 जिलों के प्रमुख कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित कर संगठन की बेहतरी के लिये सकारात्मक सुझाव प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि संवाद कार्यक्रम के दौरान विद्युत विभाग में वीसीआर समस्या के निस्तारण हेतु निर्धारित 70 प्रतिशत राशि जमा कराने का प्रावधान है उसके पश्चात् ही समझौता समिति के समक्ष प्रभावित की सुनवाई होती है, इस मापदण्ड को शिथिल बनाने व फिक्स चार्ज की राशि के रिव्यू हेतु जो सुझाव प्राप्त हुए हैं उन्हें सरकार के समक्ष रखकर किसानों को राहत प्रदान करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही शिक्षा विभाग की भर्तियों को भी पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि संगठन आम जनता तथा सरकार के बीच सेतु व समन्वय स्थापित करने का कार्य करेगा तथा फीडबैक लेने हेतु संवाद कार्यक्रम निरन्तर आयोजित होते रहेंगे। प्रदेश में धीमी हुई मानसून की रफ़्तार, गर्मी ने दिखाए तेवर
प्रदेश के कुछ हिस्सों में अभी भी बारिश की संभावना बनी हुई है