पीएम मोदी पर ‘आपत्तिजनक’ पोस्ट को लेकर एफआईआर के बाद तेजस्वी यादव बोले, “डर नहीं है

पटना। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक ‘आपत्तिजनक’ पोस्ट के बाद महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में दर्ज एफआईआर पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वह एफआईआर से नहीं डरते और सच बोलना जारी रखेंगे।

तेजस्वी ने कहा, “एफआईआर से कौन डरता है? क्या ‘जुमला’ कोई आपत्तिजनक शब्द है? मैं तो बस सच कह रहा था। मैं ऐसा करना जारी रखूंगा। वे मेरे खिलाफ जितने चाहें, उतने मामले दर्ज करा सकते हैं।”

यह विवाद प्रधानमंत्री मोदी की गया रैली से पहले तेजस्वी द्वारा शेयर किए गए एक कार्टून से शुरू हुआ, जिसमें पीएम मोदी को एक दुकानदार के रूप में दिखाया गया था, जिसकी दुकान का नाम “प्रसिद्ध जुमले की दुकान” था।

इस पोस्ट के साथ, तेजस्वी ने लिखा, “आज गया में झूठ और जुमलों की दुकान लगेगी! प्रधानमंत्री जी, गया में, बिना हड्डी की जुबान से झूठ और जुमलों का एक हिमालय बनाएंगे, लेकिन बिहार के न्यायप्रिय लोग, दशरथ मांझी की तरह, आपके झूठ और जुमलों के इन विशाल पहाड़ों को तोड़ देंगे।”

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली और उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बीजेपी के नेताओं द्वारा तेजस्वी यादव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है।