काबुल एयरपोर्ट पर धमाकों के बाद फिर शुरू हुई उड़ानें, अब तक 103 लोगों की मौत, 1338 लोग जख्मी

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर धमाकों के 16 घंटे बाद उड़ानें फिर शुरू कर दी गई हैं और वहां से लोगों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है। गुरुवार शाम को काबुल एयरपोर्ट पर फियादीन हमले हुए थे।

अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक इन हमलों में अब तक 90 अफगानी और 13 अमेरिकी सैनिक मारे गए हैं, वहीं 1,338 लोग जख्मी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जो 90 अफगानी मारे गए हैं उनमें 28 तालिबानी थे, जो कि काबुल एयरपोर्ट के बाहर तैनात थे। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस के खुरासान ग्रुप ने ली है।

काबुल एयरपोर्ट पर धमाकों के बाद फिर शुरू हुई उड़ानें, अब तक 103 लोगों की मौत, 1338 लोग जख्मी

फिदायीन हमलों से दहले काबुल एयरपोर्ट पर और भी आतंकी हमले हो सकते हैं। अमेरिकन ब्रॉडकास्ट कंपनी के मुताबिक एयरपोर्ट के नॉर्थ गेट पर कार बम ब्लास्ट का खतरा है। ऐसे में काबुल स्थित अमेरिकी दूतावास ने नया अलर्ट जारी किया है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमलावरों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि आतंकियों को ढूंढ ढूंढ कर मारेंगे।

काबुल एयरपोर्ट पर धमाकों के बाद फिर शुरू हुई उड़ानें, अब तक 103 लोगों की मौत, 1338 लोग जख्मी

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने काबुल एयरपोर्ट पर हुए हमलों की निंदा करते हुए कहा है कि अमेरिकी सैनिकों की मौत बेहद दुखद है, दूसरों की जान बचाने में अमेरिकी सैनिकों का बलिदान हम कभी भूलेंगे नहीं और न ही हमलावरों को माफ करेंगे।

हम आतंकियों को ढूंढ़कर मारेंगे, सैनिकों के परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। हम अफगानिस्तान से अमेरिकी नागरिकों को निकालेंगे और अपने अफगान सहयोगियों को भी बाहर निकालेंगे। हमारा मिशन जारी रहेगा और जरूरत पडऩे पर अतिरिक्त फौज भी भेजेंगे।

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में नदियां उफान पर, ऋषिकेश-देहरादून हाईवे पर पुल भरभरा कर ढह गया