अमरनाथ पवित्र गुफा के समीप फिर आई बाढ़

Amarnath Yatra
Amarnath Yatra

आईटीबीपी ने चार हजार लोगों को सुरक्षित निकाला

नई दिल्ली । अमरनाथ पवित्र गुफा के आसपास ऊंचे पहाड़ों में भारी बारिश से आज दोपहर करीब तीन बजे जलाशयों और आसपास के झरनों में बाढ़ आ गई। तत्काल अलर्ट जारी करने के बाद भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने तीर्थयात्रियों को सुरक्षित क्षेत्र में पुहंचाया। आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडेय ने बताया कि अभी तक चार हजार से ज्यादा तीर्थयात्रियों को सुरक्षित क्षेत्र में पहुंचा दिया है। अब स्थिति नियंत्रण में है।

अमरनाथ पवित्र गुफा के समीप फिर आई बाढ़
अमरनाथ पवित्र गुफा

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही शेषनाग के पास तीर्थयात्रियों को आईटीबीपी के जवानों ने ऑक्सीजन मुहैया करवाया था। अभी तक ढ़ाई हजार से ज्यादा लोगों को आईटीबीपी द्वारा ऑक्सीजन दिया गया है।

यह भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट में कर्ज में डूबे राज्यों की मुफ्त योजनाओं को रोकने को लेकर सुनवाई

वहीं अब तक 2.20 लाख से अधिक लोग पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं।