भारत पर बढ़ा फॉलोऑन खतरा, 5 विकेट गिरे, पंत-पुजारा ने अर्धशतक जड़ा

भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में पहले टेस्ट के तीसरे दिन तीसरे सत्र का खेल जारी है। भारत ने पहली पारी में 5 विकेट गंवाकर 190+ रन बना लिए हैं। वॉशिंगटन सुंदर और ऋषभ पंत क्रीज पर हैं। चेतेश्वर पुजारा 143 बॉल पर 73 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें डॉम बेस ने आउट किया। बेस का यह इस टेस्ट में तीसरा विकेट है।

भारत पर बढ़ा फॉलोऑन खतरा, 5 विकेट गिरे, पंत-पुजारा ने अर्धशतक जड़ा

पुजारा ने भी करियर की 29वीं फिफ्टी लगाई। उन्होंने पंत के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 145 बॉल पर 119 रन की पार्टनरशिप की। पंत ने भी ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए सिर्फ 40 गेंदों पर अपनी 5वीं फिफ्टी लगाई। बेस के अलावा जोफ्रा आर्चर भी 2 विकेट ले चुके हैं। इंग्लिश टीम 578 रन पर ऑलआउट हुई। फॉलोऑन टालने के लिए भारत को 379 रन बनाने हैं।

यह भी पढ़ें-इशांत के 300 विकेट का इंतजार बढ़ा, तीसरे दिन नहीं की बॉलिंग