पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 8 मार्च को बड़ा शक्ति प्रदर्शन करने की योजना बना रही, फील्ड में उतरे समर्थक नेता

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जल्द प्रदेश की राजनीति में सक्रिय होने की रणनीति बनाने में जुट गई है। मार्च के दूसरे सप्ताह से वसुंधरा राजे के समर्थक प्रदेश में बड़ा शक्ति प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं, इसके लिए फील्ड में काम शुरु कर दिया गया है।

अभी तक की रणनीति के मुताबिक राजे मंदिर दर्शन से प्रदेश में अपने सियासी अभियान की शुरुआत करेंगी। 8 मार्च को भरतपुर से वसुंधरा राजे अपने जन्मदिन से अभियान की शुरुआत कर सकती हैं। शुरुआत मंदिर दर्शन से होगी।

भरतपुर से शुरुआत और पूरे कृष्णा सर्किट के मंदिरों में दर्शन करने के पीछे राजनीतिक प्रेक्षक सियासी मैसेज से जोड़कर देख रहे हैं। भरतपुर संभाग बीजेपी के लिए कमजोर है, इस क्षेत्र से ही राजे अपना अभियान शुरु करके नई सियासी जमीन तैयार करने की कवायद में जुट गई हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 8 मार्च को बड़ा शक्ति प्रदर्शन करने की योजना बना रही, फील्ड में उतरे समर्थक नेता

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे अपने समर्थक नेताओं से लगातार संपर्क में है। उनके समर्थकों ने राजे को जल्द प्रदेश की सियासत में सक्रिय होने का दबाव बनाया है।

समर्थकों को लगता है कि अगर राजे अभी सक्रिय नहीं हुईं तो आगे विधानसभा चुनावों में दिक्कतें हो सकती हैं, सबसे ज्यादा नुकसान का डर उनके समर्थक विधायकों को है, जिन्हें लगता है कि राजे के बिना सक्रिय हुए उनका टिकट कट सकता है।