बडगाम में आतंकियों के चार मददगारों को पकड़ा गया

जम्मू। जम्मू-कश्मीर की बडगाम पुलिस और सेना के 53 राष्ट्रीय राइफल्स ने मंगलवार को पीठकूट बीरवाह इलाके में तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों के चार मददगारों को पकड़ा है। उनकी पहचान पीठकूट बीरवाह के रहने वाले शकील अहमद वानी व शौकत अहमद, चेडबग निवासी आकिब मकबूल खान और चेरवानी चारशरीफ निवासी एजाज अहमद खान के रूप में की गई है।

बडगाम में आतंकियों के चार मददगारों को पकड़ा गया

पकड़े गए चारों लोग प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के साथ जुड़े हुए थे और क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादियों को आश्रय और रसद सहायता प्रदान करते थे।

तलाशी अभियान के दौरान कुछ गोला-बारूद सहित एके-47 राउंड (24), पांच डेटोनेटर और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। मामले में यूएपीए की संबंधित धाराओं के तहत बीरवाह पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।