चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि आमजन कोरोना काल में घर से बाहर नहीं निकलें और किसी भी बीमारी में चिकित्सा सुविधा का लाभ पाने के लिए टेली कंसल्टेंसी सेवाओं का उपयोग करें।
डॉ शर्मा ने बताया कि प्रदेशवासी ई संजीवनी ओपीडी डॉट पर जाकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आमजन को कोरोना से बचाव को ध्यान में रखते हुए सामान्य चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए टेली कंसलटेंसी सेवा का शुभारंभ किया गया था । पूर्व में भी इसके जरिए हजारों लोगों ने घर बैठे चिकित्सा सुविधा का लाभ उठाया था।
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि आमजन की सुविधा के लिए अब इस सेवा को ई मित्र के माध्यम से भी सुलभ करवाया गया है। आमजन प्रातः 8 से अपरान्ह 2 बजे तक ई मित्र के माध्यम से भी टेली कंसल्टेंसी सेवा के लिए आनलाइन पंजीयन कर उपचार व परामर्श प्राप्त कर सकते हैं
यह भी पढ़ें- ऑक्सीजन आपूर्ति के भरकस प्रयास -चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री