कस्बे के राम मंदिर में सोमवार को लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के द्वारा 21 बालिकाओं को सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाकर दिए गए। ट्रस्ट के प्रभारी दिनेश सांखला ने बताया कि 11 खातों का पहला प्रीमियम ट्रस्ट के द्वारा जमा करवाया गया।
10 खातों का प्रीमियम अजाड़ीकला निवासी ओमप्रकाश सोनी के द्वारा जमा करवाया गया।ट्रस्ट के उपाध्यक्ष हरिराम सेन ने बताया कि हाल ही में ट्रस्ट द्वारा बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि खाते खुलवाने की मुहिम शुरू की गई है।
जिसके तहत बालिकाओं के खाते खुलवा कर दिए जा रहे है। इस अवसर पर राजीव दायमा,अंजनिकांत सैन, गणेश सैन,सचिन सोनी,सिमरन दायमा,वंशिका , तनु सांखला आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- समग्र विकास के लिए भरसक प्रयास जारी – शाले मोहम्मद