जीएनएम कोर्स बंद नहीं होगा

जयपुर
लिबर्टी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, दिल्ली रोड जयपुर के निदेशक राहुल शर्मा ने बताया है कि जीएनएम नर्सिंग कोर्स को लेकर प्रदेश में गलत भ्रांति फैली हुई है जिसको इस प्रेस वार्ता के द्वारा अपनी बात कहकर इस भ्रांति को दूर करने का सार्थक प्रयास किया उन्होंने बताया कि सत्र 2018-19 मे आईएनसी द्वारा जीएनएम नर्सिंग को 2020-21 सत्र से बंद करने का नोटिफिकेशन जारी किया था लेकिन बाद में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय दिल्ली ने आदेश जारी किया कि जीएनएम कोर्स बंद नहीं होगा पूर्व की भांति यथावत रहेगा तथा इसके द्वारा बेहतर कैरियर बनाए जा सकेगा।

जीएनएम कोर्स बंद नहीं होगा

विद्यार्थियों में मेडिकल के क्षेत्र में जाकर डॉक्टर और नर्स बनने का एक सपना होता है जीएनएम नर्सिंग को 12वीं में किसी भी विषय (आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस) से किया जा सकता है। शर्मा ने बताया कि यह कोर्स पूर्व की भांति ही चालू रहेगा इस कोर्स को पूरा कर सभी विद्यार्थी मेडिकल एवं नर्सिंग के क्षेत्र में अपना उज्ज्वल भविष्य बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें: हेरन्बा इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड का आईपीओ 23 फरवरी को खुलेगा

विगत कुछ महीनों पहले राजस्थान में एवं अन्य राज्यो में नर्सिंग में सीएचओ (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) की भर्ती निकाली गई थी जिसमे भी जीएनएम छात्रों का वर्चस्व रहा था। जीएनएम का सिलेबस हिंदी में होने के कारण भी हर संकाय का विद्यार्थी इसमें आसानी से परिपूर्णता प्राप्त कर सकता है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि केंद्रीय जॉब में ळछड छात्रों को डिग्रीधरियो के समान जॉब ओर वेतन की प्राप्ति होती है ।