गोल्फर टाइगर वुड्स सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। उनके दोनों पैर में गंभीर चोटें आई हैं। उनकी कार मंगलवार सुबह लॉस एंजिल्स में डिवाइडर से टकरा गई। वह कार खुद ही चला रहे थे। कार में उनके अलावा कोई नहीं था। लॉस एंजिल्स के पुलिस अधिकारियों के मुताबिक कार की रफ्तार ज्यादा थी।
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि वुड्स काफी भाग्यशाली रहे, जो इस घटना में बच गए। उनके पैर का ऑपरेशन कराया गया है। पुलिस अधिकारी एलेक्स विलानुएवा ने कहा कि अब तक की जांच में ऐसा नहीं लगा कि वुड्स ने शराब या ड्रग्स का सेवन किया था। घटनास्थल से उनका ब्लड सैंपल नहीं लिया गया।
पीजीए टूर कमिश्नर जय मोहन ने बताया कि 45 वर्षीय वुड्स घटना के दौरान एनुअल जिनेसिस इन्वीटेशनल गोल्फ टूर्नामेंट के लिए रिवेरा कंट्री क्लब में मौजूद थे और सुबह कार चलाने के लिए निकले थे।
घटना की जानकारी मिलने के बाद लॉस एंजिल्स के फायर विभाग और मेडिकल विभाग के अधिकारियों ने पहुंचकर उन्हें कार से निकाला। अधिकारियों के मुताबिक, घटना इतनी भयानक हुई कि उनकी कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उनके पैर कार में फंसे हुए थे। फायर विभाग के चीफ डेरिल ऑस्बी ने भी चोट की पुष्टि की।