राज्यपाल की जयपुर निवासी हवलदार दाताराम जाट की शहादत पर शोक संवेदना

जयपुर । राज्यपाल कलराज मिश्र ने जयपुर निवासी भारतीय सेना के हवलदार दाताराम जाट की शहादत पर नमन करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है।

राज्यपाल की जयपुर निवासी हवलदार दाताराम जाट की शहादत पर शोक संवेदना

राज्यपाल मिश्र ने अपनी शोक संवेदना में कहा कि  देश की रक्षा के लिए स्व. दाताराम  के सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखा जायेगा।  उन्होंने ईश्वर से शहीद दाताराम की पुण्यात्मा को शांति प्रदान करने और परिजनों को उनके बिछोह का दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की  प्रार्थना की है।