राज्यपाल ने राष्ट्रीय एकता के अग्रदूत स्व. पटेल को भावभीना स्मरण किया

जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने राष्ट्रीय एकता के अग्रदूत और अखंड भारत के निर्माता सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म-जयंती पर उन्हें भावभीना स्मरण किया। उन्होंने  स्व. पटेल को नए भारत का शिल्पी बताते हुए कहा कि छोटी-बड़ी 565 रियासतों का भारतीय संघ में विलीनीकरण करके उन्होंने  अखण्ड भारत का विश्वभर  में अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया।

राज्यपाल ने राष्ट्रीय एकता के अग्रदूत स्व. पटेल को भावभीना स्मरण किया

मिश्र ने राजभवन में शनिवार को स्व. पटेल की छवि पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने देश  के एकीकरण में उनके योगदान के लिए उन्हें नमन करते हुए उन्हें याद किया।

राज्यपाल ने कहा कि देश की एकता के सूत्रधार भारत रत्न स्व. पटेल ने आजादी के ठीक पूर्व ही वीपी मेनन के साथ मिलकर देशी राज्यों में बंटे भारत को एक करने का कार्य आरम्भ कर दिया था। उन्होंने कहा कि  स्व. पटेल की राष्ट्रभक्ति और लौह नेतृत्व सदैव हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा।

यह भी पढ़ें-गुर्जर आंदोलन को लेकर सरकार की सख्ती