नई दिल्ली। जीएसटी काउंसिल ने ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। छोटी कारों, बाइक, और स्कूटर पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। इससे इन वाहनों की कीमतें कम होंगी। बड़ी गाड़ियों पर भी राहत दी गई है, अब उन पर 40% जीएसटी लगेगा। पहले 28% जीएसटी और 22% सेस लगता था, लेकिन अब सेस खत्म कर दिया गया है।
कितनी कम होंगी कीमतें?
जीएसटी में कटौती का सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा। हालांकि, अभी तक कंपनियों ने आधिकारिक तौर पर कीमतों में कमी का ऐलान नहीं किया है, लेकिन एक्सपर्ट्स के अनुमान के मुताबिक, गाड़ियों की कीमतें इस तरह कम हो सकती हैं:
छोटी कारें: सबसे छोटी कार ऑल्टो की कीमत में करीब 36,000 रुपये की कमी आ सकती है।
महंगी कारें: मर्सिडीज जैसी महंगी कारों की कीमत में 10 लाख रुपये तक की कमी हो सकती है।
दोपहिया वाहन: होंडा एक्टिवा स्कूटर की कीमत 7,000 रुपये तक कम हो सकती है, जबकि बजाज पल्सर 150 की कीमत 9,500 रुपये तक कम हो सकती है।
एसयूवी: हुंडई क्रेटा की कीमत में 1.1 लाख रुपये तक और मारुति ब्रेजा की कीमत में 90,000 रुपये तक की कमी आ सकती है। टोयोटा इनोवा की कीमत में 2.6 लाख रुपये तक की कमी हो सकती है।
जीएसटी में इस कटौती से त्योहारों के मौसम में गाड़ियों की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब कई लोग कीमतें कम होने का इंतजार कर रहे थे और उन्होंने गाड़ी खरीदना टाल दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 15 अगस्त को दिवाली पर “डबल गिफ्ट” देने का वादा किया था, जो इस फैसले से पूरा होता दिख रहा है।