मानूसन में बढ़ जाता है हेयरफॉल, रोकने के लिए अपनाएं ये तरीका

हेयरफॉल
हेयरफॉल

शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जिसे बारिश का मौसम पसंद न हो। ये मौसम काफी सुकून देता है, लेकिन इस मौसम की वजह से ही बालों से लेकर त्वचा संबंधी परेशानियां पैदा होती हैं। स्किन की दिक्कतें तो हम सब देख लेते हैं, लेकिन अक्सर बारिश के मौसम में बालों का झडऩा काफी बढ़ जाता है, जिसको कंट्रोल करना काफी मुश्किल काम होता है। दरअसल, हवा में नमी और गंदगी स्कैल्प पर असर डालती है, जिससे हेयर फॉल तेजी से बढ़ जाता है। ऐसे में यदि हेयर फॉल को सही समय पर न रोका जाए तो इससे आप गंजेपन का शिकार तक हो सकते हैं। पर, आपको घबराने की जरूरत नहीं है। हम आपके लिए लाए हैं एक आजमाया हुआ घरेलू नुस्खा, जो न सिर्फ बालों को झडऩे से रोकेगा, बल्कि उन्हें मजबूत और घना भी बनाएगा।

इस नुस्खे को आजमाने का जरूरी सामान

हेयरफॉल
हेयरफॉल

यदि आप हमारा बताया गया नुस्खा आजमाने का सोच रहे हैं तो उसके लिए आपको सिर्फ दो चीजों की जरूरत पड़ेगी। इसमें सबसे पहला है 2 टेबलस्पून मेथी दाना, और दूसरा है 4 टेबलस्पून नारियल तेल।

ऐसे करें तैयार

इन दोनों चीजों की मदद से आप अपने झड़ते बालों को काफी हद तक रोक सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले मेथी दानों को रातभर भिगोकर रखें। रातभर भीगकर रखने की वजह से ये फूल जाएंगे, जिसके बाद आप सुबह उन्हें पीसकर पेस्ट बना सकते हैं। इसके बाद अब एक पैन में नारियल तेल गर्म करें और उसमें ये पेस्ट डालें। दोनों चीजों को एक साथ धीमी आंच पर 4-5 मिनट तक पकाएं। जब मेथी का रंग भूरा हो जाए और खुशबू आने लगे, तो गैस बंद कर दें। अब तेल को ठंडा कर छान लें।

ऐसे करें इस्तेमाल

इस तेल का इस्तेमाल करना काफी आसान है। इसके लिए सबसे पहले ध्यान रखें कि आपके बाल गंदे न हों। इस तेल का असर तभी होगा, जब बाल और स्कैल्प साफ होंगे। अब जब आपके बाल साफ हैं तो इस तेल से स्कैल्प पर हल्के हाथों से मसाज करें। यदि रातभर लगाकर नहीं रखना चाहते तो नहाने से कम से कम दो घंटे पहले इस तेल से बालों पर मसाज करें। इसके बाद अपने बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। हफ्ते में तीन बार आप इस तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

मिलेंगे ये फायदे

इसके नियमित इस्तेमाल से सबसे पहले तो आपके हेयर फॉल में तेज़ी से कमी आएगी, जो आज-कल सबसे बड़ी परेशानी है। इसके अलावा इसकी मदद से बालों की जड़ों को पोषण मिलता है, जिससे आपके बाल जड़ से मजबूत बनेंगे। इसके साथ-साथ आपको डैंड्रफ और इन्फेक्शन से राहत भी मिलेगी।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बड़ा ऐलान : विभिन्न विभागों में होंगी 26,000+ भर्तियां