कभी खाया है भिंडी का रायता, ऐसे करें तैयार, खाने का बढ़ जाएगा स्वाद

भिंडी का रायता
भिंडी का रायता

शायद ही कोई हो जिसे भिंडी नहीं पसंद होगा। सभी इसे बड़े चाव से खाते हैं। इसका रायता भी बहुत स्वादिष्ट लगता है।

कितने लोगों के लिए : 4

सामग्री

भिंडी का रायता
भिंडी का रायता

भिंडी 250 ग्राम
दही दो कप
बेसन एक टेबलस्पून
तेल तलने के लिए
हरी मिर्च एक बारीक कटी हुई
भुना हुआ जीरा पाउडर एक टीस्पून
लाल मिर्च पाउडर आधा टीस्पून
नमक स्वादानुसार
हरा धनिया

विधि :

सबसे पहले भिंडी को धोकर अच्छे से सुखा लें।
अब पतले-पतले टुकड़ों में काट लें।
इसके बाद एक पैन में तेल गरम करें।
चाहें तो भिंडी पर हल्का बेसन और नमक छिडक़कर मिक्स करें।
फिर मीडियम आंच पर कुरकुरी होने तक फ्राई करें।
अब एक बाउल में दही को फेंट लें।
इसमें नमक, भुना जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और हरी मिर्च डालें।
अब दही में फ्राई की हुई भिंडी डालकर हल्के हाथ से मिक्स करें।
ऊपर से हरा धनिया डालें।
इसे ठंडा करके रोटी, पराठा या पुलाव के साथ सर्व कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : जन आकांक्षाओं की पूर्ति हमारे सुराज का केंद्र बिंदु : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा