जयपुर। राजस्थान में भारी बारिश का कहर जारी है! आज का दिन वाकई ‘कयामत का दिन’ जैसा लग रहा है, क्योंकि मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी दी है।
कोटा, अजमेर, जयपुर, भीलवाड़ा, टोंक, सवाई माधोपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, झालावाड़ और करौली में अति भारी बारिश हो सकती है। जयपुर, अजमेर, दौसा, टोंक, भीलवाड़ा और कोटा में तो ‘रेड अलर्ट’ जैसी स्थिति बन सकती है।
मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण और मानसून ट्रफ रेखा बीकानेर से बंगाल की खाड़ी तक जाने से राजस्थान में भारी बारिश के आसार हैं। धौलपुर में चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान से करीब 12 मीटर ऊपर पहुंच गया है, जिससे बाढ़ की आशंका बनी हुई है। हालात वाकई गंभीर हैं!