हूतियों का दावा- ईरान और फिलिस्तीन को सपोर्ट करते रहेंगे

नई दिल्ली। यमन के हूती विद्रोहियों ने सऊदी अरब को इजरायल और अमेरिका के लिए एजेंट बताया है। यमन के विद्रोही गुट ने यह भी ऐलान किया कि वे ईरान के साथ अपने गठबंधन को और ज्‍यादा मजबूत करेंगे और फिलिस्तिीन को पूरा समर्थन देते रहेंगे।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक इजरायली अखबार से बातचीत के दौरान हूती अधिकारी ने बताया कि हम अमेरिका, सऊदी अरब और यहूदी आक्रामकता से मुक्‍त कराने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस धरती पर विदेशी मौजूदगी बर्दाशत नहीं है।

साथ ही यहूदियों को हराएंगे। उन्‍होंने कहा कि हम इस बात से शर्मिंदा नहीं बल्कि गर्व महसूस कर रहे हैं कि हमारे रिश्‍ते ईरान के साथ बहुत अच्‍छे हैं। ईरान उनके साथ खड़ा रहता है।

ईरान हमारा मॉडल है। हमारा रिश्‍ता धार्मिक और रणनीतिक है। यह रिश्‍ता व‍िश्‍वास और अयातुल्‍ला खामेनेई के प्रति निष्‍ठा का है। उन्होंने अल अक्सा मस्जिद को जल्द यहूदियों से मुक्त कराने का दावा भी किया।