एचपी ने पेश किए लघु एवं मझोले उद्यमों के लिए सुरक्षित, कनेक्टेड और दमदार पीसी

नई दिल्ली। एचपी ने आज भारत में अपनी प्रोबुक नोटबुक्स की नई रेंज, जो कि AMD Ryzen™ 4000 मोबाइल प्रोसेसर से सुसज्जित है, पेश की जो लघु उद्यमियों और अक्सर ट्रैवल करने वाले पेशेवरों की काम करने की क्षमता, सुगमता बढ़ाएगी और कहीं से भी मज़बूत सुरक्षा व कनेक्टिविटी के साथ काम करने की सुविधा देगी। एचपी प्रोबुक 635 ऐरो जी7 नोटबुक्स एचपी द्वारा पेश की गई एएमडी आधारित सबसे हल्की नोटबुक हैं और इनका वजऩ 1 किलोग्राम (या 2.2 पौंड) से शुरू है। प्रोबुक 635 ऐरो आज से 74,999 रूपये में उपलब्ध है ।

एचपी एशिया एसएमबी आउटलुक रिपोर्ट 2020 में खुलासा हुआ था कि भारत में लघु एवं मझोले उद्यम (एसएमबी) कारोबार पर पड़े कोविड के प्रभाव से उबरने के लिए डिजिटल परिवर्तन पर ध्यान दे रहे हैं और उन्हें अन्य एशियाई समकक्षों के मुकाबले इससे उबरने का अधिक भरोसा है। इसके अतिरिक्त, भारत में एसएमबी अपने कारोबार को नया जीवन देने के लिए डिजिटल की राह पर चलने का महत्व समझते हैं।

एचपी ने पेश किए लघु एवं मझोले उद्यमों के लिए सुरक्षित, कनेक्टेड और दमदार पीसी

सर्वे में शामिल करीब तीन-चौथाई (75’) उद्यमों का मानना है कि उनकी सफलता के लिए डिजिटल टेक्नोलॉज़ीज़ को अपनाना बहुत आवश्यक है। एचपी प्रोबुक 635 ऐरो जी7 को एसएमबी, उद्यमियों और हमेशा यात्रा करते रहने वाले पेशेवरों की विशिष्ट आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है क्योंकि ये सभी भारतीय अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।

एचपी इंडिया मार्केट के सीनियर डायरेक्टर (पर्सनल सिस्टम्स) विक्रम बेदी ने कहा, लघु एवं मझोले उद्यम हमारी जीडीपी में करीब एक-तिहाई का योगदान देते हैं और करोड़ों लोगों के लिए रोजग़ार सृजन करते हैं।

एचपी ने पेश किए लघु एवं मझोले उद्यमों के लिए सुरक्षित, कनेक्टेड और दमदार पीसी

अब घर से ही काम करने और कारोबारों द्वारा अपने श्रमबल की दफ्तरों या कहीं दूर से काम करने में मदद करने के साथ पीसी इस नए अनूठे कामकाजी माहौल की आवश्यकता बन गया है। एचपी प्रोबुक 635 ऐरो जी7 एक चलता-फिरता पावरहाउस है जिसे कई काम, कई जगह से काम वाले दिनों की मांग को पूरा करने के लिए बनाया गया है और यह बहुत हल्के रूप में सुगम कनेक्टिविटी, इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी व दमदार प्रदर्शन के साथ आता है।