आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल आज से साउथैम्पटन में, भारत के पास इतिहास रचने का मौका

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच आज दोपहर 3 बजे से आईसीसी वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। इसे चैंपियनशिप को टेस्ट फॉर्मेट का वल्र्ड कप कह सकते हैं।

यह मैच साउथैम्पटन के द एजिस बाउल स्टेडियम में होगा, जो दोनों टीम के लिए न्यूट्रल ग्राउंड है। टीम इंडिया के पास पहले ही प्रयास में दो वर्ल्ड कप जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बनने का मौका है।

इससे पहले भारतीय टीम ने 2007 में टी-20 वल्र्ड कप का पहला सीजन अपने नाम किया था। तब फाइनल में पाकिस्तान को 5 रन से शिकस्त देकर खिताब जीता था।

21वीं सदी में भारतीय टीम के पास अपना 100वां टेस्ट जीतने का मौका है। अगर ऐसा हुआ तो इंडिया यह उपलब्धि हासिल करने वाली तीसरी टीम बनेगी।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल आज से साउथैम्पटन में, भारत के पास इतिहास रचने का मौका

भारत से ज्यादा जीत सिर्फ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने 224 में से 130 टेस्ट जीते, 58 हारे और 36 ड्रॉ खेले। वहीं, इंग्लिश टीम ने 258 में से 115 टेस्ट जीते, 85 में हार मिली, जबकि 58 ड्रॉ रहे हैं।

टीम इंडिया की प्लेइंग-11 घोषित

कप्तान विराट कोहली गुरुवार शाम को ही प्लेइंग-11 घोषित कर चुके हैं। टीम द एजिस बाउल मैदान पर 2 स्पिनर्स और 3 पेसर्स के साथ उतरेगी। अश्विन और जडेजा स्पिन डिपार्टमेंट संभालेंगे।
वहीं, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा पर पेस बॉलिंग की जिम्मेदारी होगी।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे। वहीं, मिडिल ऑर्डर में कप्तान कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत रहेंगे।

यह भी पढ़ें-आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल आज से साउथैम्पटन में, भारत के पास इतिहास रचने का मौका