आईसीआईसीआई बैंक को 4,403 करोड़ रूपए का नेट प्रॉफिट हुआ

आईसीआईसीआई बैंक को वित्त वर्ष 2020-21 के अंतिम तिमाही में 4,403 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ जो पिछले साल के इसी क्वॉर्टर से 261 प्रतिशत ज्यादा है। बैंक ने दो रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। 2019 में बैंक ने एक रुपया जबकि 2018 में 1.5 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था।

दिग्गज प्राइवेट बैंक को पिछले साल के मार्च क्वॉर्टर में 1,221.40 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ था। एनालिस्टों ने बैंक को इस साल के पिछले क्वॉर्टर में लगभग 5,000 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट होने का अनुमान दिया था। जानकारों के मुताबिक बैंक का नेट प्रॉफिट अनुमान से कम रहने की वजह ज्यादा टैक्स देनदारी है।

आईसीआईसीआई बैंक को 4,403 करोड़ रूपए का नेट प्रॉफिट हुआ

बैंक को 10,431 करोड़ रुपए की नेट इंटरेस्ट इनकम हुई जो साल भर पहले के मार्च क्वॉर्टर से 17 प्रतिशत ज्यादा है। बैंक बॉरोअर्स से वसूल किए जाने वाले कुल ब्याज के मुकाबले जितना कम ब्याज डिपॉजिटर्स को देता है, वह उसका एनआईआई होता है। पिछले साल के मार्च क्वॉर्टर में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 8,927 करोड़ रुपए थी। बाजार के जानकारों ने इसके इस साल 10,300 करोड़ रुपए रहने का अनुमान दिया था।

यह भी पढ़ें-रिजर्व बैंक ने अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉरपोरेशन और डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल लिमिटेड पर लगाया प्रतिबंध