ये घरेलू उपाय अपनाएंगे तो किचन में कभी नहीं आएगी बदबू

किचन से बदबू कैसे साफ करें
किचन से बदबू कैसे साफ करें

किचन की खूबसूरती बढ़ाने और बिखरे सामान को एडजस्ट करने में कैबिनेट्स की भूमिका खास होती है, लेकिन गंदे व गीले हाथों से कैबिनेट्स को छूने से उनमें दाग-धब्बे नजर आने लगते हैं और कई बार उनमें पड़ा सामान खराब होने के चलते बदबू भी आने लगती है। जिससे किचन में जाने का दिल नहीं करता। किचन की साफ-सफाई के साथ कैबिनेट्स की सफाई करते रहना भी जरूरी है। महीने में एक बार इनकी सफाई काफी है। यहां बताए गए घरेलू उपायों की मदद से आसानी से साफ कर सकते हैं आप किचन कैबिनेट्स।

प्लास्टिक कैबिनेट्स को साफ करने का तरीका

साबुन और गर्म पानी

साबुन और गर्म पानी
साबुन और गर्म पानी

लिक्विड डिश सोप या फिर साबुन को थोड़ी देर के लिए गर्म पानी में डालकर छोड़ दें, फिर इसे स्प्रे बॉटल में भर लें।
इस पानी को कैबिनेट में छिडक़ कर दो से पांच मिनट के लिए छोड़ दें।
फिर इन कैबिनेट्स को टिश्यू पेपर या किसी साफ कपड़े से पोंछ लें।
इससे कैबिनेट्स के दाग-धब्बे आसानी से साफ हो जाते हैं, साथ ही बदबू भी दूर हो जाती है।

नींबू का रस

साबुन और गर्म पानी
साबुन और गर्म पानी

प्लास्टिक के कैबिनेट्स को साफ करने के लिए नींबू का रस बेस्ट है।
एक कप में गुनगुना पानी लें और इसमें 2 से 3 नींबू का रस मिला लें।
अब इसमें साफ कपड़े को भिगोकर उससे कैबिनेट्स को साफ कर लें।
थोड़ी देर के लिए कैबिनेट्स को खुला ही छोड़ दें।
चाहें तो ऐसे ही छोड़ दें या फिर एक बार और साफ पानी से कैबिनेट्स को पोंछ सकते हैं।

यह भी पढ़ें : राम मंदिर परिसर में चली गोली