डार्क अंडरआम्र्स से परेशान हैं तो इन्हें ब्राइट बनाने के लिए इस्तेमाल करें ये चीजें 

डार्क अंडरआम्र्स
डार्क अंडरआम्र्स

क्या आपके अंडरआम्र्स भी काले हैं, जो आपको स्लीवलेस ड्रेस पहनने से रोकते हैं? अगर हां, तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि यहां हम आपको घर पर रखी 5 ऐसी चीजों के बारें में बताएंगे, जिनके इस्तेमाल से परमानेंट काली पड़ चुकी अंडरआम्र्स की स्किन को भी ब्राइट बनाया जा सकता है। अगर आप हार्मोनल बदलाव या हाइपर पिगमेंटेशन की समस्या से नहीं जूझ रहे हैं, तो ये चीजें आपको चौंकाने वाले रिजल्ट दे सकती हैं। डार्क अंडरआम्र्स

कच्चे दूध का इस्तेमाल

कच्चे दूध का इस्तेमाल
कच्चे दूध का इस्तेमाल

काले अंडरआम्र्स को आप कच्चे दूध की मदद से ब्राइट बना सकते हैं। बता दें, कि स्किन पर होने वाले दाग-धब्बों को दूर करने के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल सदियों से किया जाता रहा है। ऐसे में, आप भी एक कप कच्चा दूध लें और फिर इसे रूई की मदद से अंडरआम्र्स पर लगा लें। अगर त्वचा ज्यादा काली है, तो आप इसमें गुलाब जल भी ऐड कर सकते हैं।

संतरे के छिलके

संतरे के छिलके
संतरे के छिलके

आपको जानकर हैरानी होगी कि जिन संतरे के छिलकों को आप कचरा समझकर फेंक देते हैं, उनकी मदद से काले अंडरआम्र्स को ब्राइट बनाया जा सकता है। जी हां, इसके लिए आपको संतरे के छिलकों को पीसकर पाउडर बनाकर इसमें दूध और गुलाब जल मिला लेना है और फिर 10-15 मिनट अंडरआम्र्स पर इस पेस्ट को रखकर धो लेना है।

हल्दी और चंदन

डार्क अंडरआम्र्स को ब्राइट करने के लिए हल्दी और चंदन की इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए आप एक कप में एक चम्मच हल्दी डालें और फिर इसमें एक चम्मच चंदन डालकर नींबू के रस की कुछ बूंदें भी मिक्स कर लें। इसके बाद इस पेस्ट की मदद से त्वचा की मसाज करें और फिर 10-15 मिनट बाद इसे ठंडे पानी से धो लें।

आलू भी है गुणकारी

काले अंडरआम्र्स को ठीक करने के लिए आप आलू का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए इसका जूस निकालें और फिर त्वचा पर लगाएं। इसके बाद तकरीबन 10 से 15 मिनट कर इसे लगाकर रखें और फिर ठंडे पानी से धो लें। रोजाना कुछ दिन यह नुस्खा अपनाने पर आप पाएंगे कि डार्क अंडरआम्र्स व्हाइट होने लगे हैं।

टूथपेस्ट का यूज

टूथपेस्ट में नारियल का तेल मिलाकर भी डार्क अंडरआम्र्स को लाइट किया जा सकता है। आप हफ्ते में 2-3 बार यह नुस्खा अपना सकते हैं, लेकिन हां अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या आपको टूथपेस्ट में डाली गई चीजों से एलर्जी है, तो इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।

यह भी पढ़ें : मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने जीता कांस्य पदक