किसी भी लुक को खूबसूरत बनाने के लिए उसके साथ ही ज्वेलरी का काफी अहम रोल होता है। इसी के चलते महिलाएं अपने हर आउटफिट के साथ अलग तरह के इयररिंग्स कैरी करती हैं। ये इयररिंग्स देखने में तो अच्छे लगते हैं, पर कई बार इनकी वजह से महिलाओं को काफी दिक्कत होती है। इन दिक्कतों में सबसे अहम परेशानी है कान का पकना, जिस कारण काम के छेद पर घाव बनने लगता है। अगर सही समय पर इसका इलाज न किया जाए तो ये घाव बढ़ता जाता है, जिस कारण परेशानी काफी बढ़ जाती है। यदि आपको भी कान पकने की समस्या तुरंत होती है, तो इस लेख को पढ़ें। यहां हम आपको कुछ ऐसे नुस्खे बताएंगे, जिसको आजमाने के बाद आपके पके हुए कान फटाफट ठीक हो जाएंगे।
आइस क्यूब का इस्तेमाल करें
कान पकने की समस्या सामने आ रही है तो तत्काल प्रभाव से आइस क्यूब का इस्तेमाल करें। इसके इस्तेमाल के लिए एक साफ कपड़े में बर्फ लपेटकर 5-10 मिनट तक हल्के-हल्के कान पर रखें। इससे सूजन और जलन में तुरंत राहत मिलेगी। कभी भी बर्फ को सीधे घाव पर न लगाएं, इससे आपको ही दिक्कत हो सकती है।
नारियल का तेल आएगा आपके काम
हर भारतीय घर में नारियल का तेल होता ही है, जिसका इस्तेमाल आप कान पकने पर कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल है भी काफी आसान। इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले एक साफ सूती कपड़े पर थोड़ा सा नारियल तेल लगाएं। अब इसे धीरे-धीरे घाव पर अप्लाई करें। ये एंटीबैक्टीरियल होता है, जिस कारण इसकी वजह से कान पकने का घाव कम हो जाएगा।
हल्दी भी आएगी काम
कान पकने के घाव पर हल्दी लगाने से भी ये काफी जल्दी सही होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं, जो स्किन संबंधी घाव को एकदम कम करने का काम करते हैं। ऐसे में यदि आपका कान भी पक रहा है तो इधर-उधर भटकने की जगह सीधा हल्दी को ही अपने घाव पर अप्लाई करें। ये आपको अवश्य ही फायदा पहुंचाएगी।
सरसों का तेल
भारतीय घरों में सरसों का तेल न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। ऐसे में आप भी कान पकने पर सरसों के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको रुई की मदद से कान के घाव पर लगाना है। इसे अप्लाई करने के बाद एक दिन में ही कान का घाव सही हो जाएगा।
इस बात का रखें ध्यान
यदि आपका कान बेहद जल्दी पकता है, तो हमेशा कंफर्ट को प्राथमिकता दें। इसके लिए हमेशा ऐसे इयररिंग्स पहनें, जो देखने में भले ही भारी हों, लेकिन उनमे वजन कम हो। इसके अलावा आप चाहें तो इयर चेन के साथ ही हैवी इयररिंग पहनें, ताकि इसके भारीपन से आपको दिक्कत न हो।