नई दिल्ली। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। यह प्रस्ताव 146 सांसदों के हस्ताक्षरों के साथ पेश किया गया था। स्पीकर ने इस मामले को गंभीर प्रकृति का मानते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जस्टिस वर्मा के खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए स्पीकर ने तीन सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में शामिल हैं:
जस्टिस अरविंद कुमार (सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश)
जस्टिस मनिंदर मोहन श्रीवास्तव (मद्रास हाईकोर्ट के जस्टिस)
बी. वी. आचार्य (कर्नाटक उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और वरिष्ठ कानूनविद)
यह समिति अपनी जांच रिपोर्ट स्पीकर को सौंपेगी, जिसके बाद जस्टिस वर्मा के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।