जेईई मेन्स 2021 के फरवरी सीजन में 100 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले छह में से दो छात्र आकाश इंस्टीट्यूट के

  • दिल्ली के प्रवर कटारिया और रंजीम प्रबल दास ने 300 अंको मे से क्रमशः 296 और 291 अंक हासिल किए
  • 100 पर्सेंटाइल स्कोर करने वाले हर 6 छात्रों में से 2 आकाशियंस

आकाश इंस्टीट्यूट, दिल्ली के दो छात्रों प्रवर कटारिया और रंजीम प्रबल दास ने जेईई मेन्स 2021 परीक्षा के फरवरी सीजन में 300 में से क्रमशः 296 और 291 अंक हासिल करते हुए 100 पर्सेंटाइल का स्कोर पाकर शहर और संस्थान को गौरवान्वित किया है। जेईई मेन्स के परिणाम कुछ समय पहले नेशनल टेस्टिंग द्वारा घोषित हुए हैं। इंजीनियरिंग के लिए इस साल होने वाली चार संयुक्त प्रवेश परीक्षाओं में से यह पहली परीक्षा थी।

प्रवर और रंजीम शानदार 100 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले 6 छात्रों में से 2 आकाशियंस हैं। इस शानदार उपलब्धि पर दोनों छात्रों को बधाई देते हुए, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) के प्रबंध निदेशक, आकाश चौधरी ने कहा, “यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि हमारे छात्रों प्रवर और रंजीम ने जेईई मेन्स 2021 प्रवेश परीक्षा के पहले सीजन में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

इसका श्रेय हमारे छात्रों की मेहनत, उनके माता-पिता के सहयोग और प्रशिक्षकों को जाता है जिन्होंने उनकी पूरी जर्नी में छात्रों का मार्गदर्शन किया है। हमारी क्वालिटी प्रिपरेशन छात्रों को मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए इंडस्ट्री में प्रसिद्ध है। भविष्य के लिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। ”

जेईई मेन्स 2021 के फरवरी सीजन में 100 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले छह में से दो छात्र आकाश इंस्टीट्यूट के

छात्रों ने अपने प्रदर्शन का श्रेय खुद की कड़ी मेहनत और परीक्षा के लिए आकाश इंस्टिट्यूट के आईआईटी-जेईई के प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया। इस परीक्षा को दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है।

जेईई मेन्स परीक्षा एनआईटी, आईआईआईटी और सीएफटीआई में प्रवेश के लिए लागू होती है। जेईई मेन्स परीक्षा में देश भर के 6 लाख छात्र सम्मिलित हुए थे, इसको देखते हुए यह एक प्रभावशाली उपलब्धि है।

यह भी पढ़ें- विद्यार्थियों को किया पर्यावरण और वन्यजीवों की सुरक्षा के प्रति जागरूक-जीवन का जाल‘ के जरिए विद्यार्थियों को दिखाया डैमो