- भारत बनाम पाकिस्तान मैच: भारत ने 7 विकेट से जीता
- नेट रन रेट गिरा: जीत के बावजूद NRR में भारी गिरावट
- सुपर-4 की रेस: पाकिस्तान के लिए अब हर मैच फाइनल
India Pakista Cricket Match इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया एशिया कप 2025 का सबसे रोमांचक मुकाबला भारतीय टीम के नाम रहा। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 128 रनों के लक्ष्य को 15.5 ओवर में हासिल कर 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। यह टूर्नामेंट में भारत की लगातार दूसरी जीत थी, जिससे सुपर-4 का टिकट लगभग पक्का हो गया है।
हालांकि जीत के बाद भी भारतीय ड्रेसिंग रूम में पूरी तरह खुशी का माहौल नहीं रहा। वजह थी नेट रन रेट (NRR) में आई गिरावट। यूएई के खिलाफ मैच में भारत का NRR 10.483 था, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ 128 रन का लक्ष्य 15.5 ओवर में हासिल करने के कारण अब यह घटकर 4.793 रह गया है।
पाकिस्तान की टीम पर इस हार का बड़ा असर पड़ा है। उसके 2 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट गिरकर केवल 1.649 रह गया है। ग्रुप-ए की प्वॉइंट्स टेबल में भारत टॉप पर है, जबकि पाकिस्तान दूसरे स्थान पर है। वहीं ओमान और यूएई की टीमें अभी भी अंक विहीन हैं।
ग्रुप-बी में अफगानिस्तान फिलहाल सबसे आगे है। उसने अपने पहले मैच में जीत हासिल कर 2 अंक और 4.700 का शानदार नेट रन रेट बनाया है। श्रीलंका भी जीत के बावजूद 2.595 NRR के साथ दूसरे स्थान पर है। बांग्लादेश और हॉन्ग कॉन्ग को अब तक कोई जीत नहीं मिली है।
भारत की लगातार जीत ने सुपर-4 की तस्वीर लगभग साफ कर दी है। पाकिस्तान को अगर आगे बढ़ना है, तो उसे अपने बाकी मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे। क्रिकेट फैंस अब अगली भिड़ंत का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।