भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज: टीम इंडिया के प्रदर्शन पर गंभीर ने जताई खुशी

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ 6 रन की जीत के बाद टीम की सराहना की, जिससे सीरीज 2-2 से बराबर हो गई। गंभीर ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं। मुझे लगता है कि खिलाड़ी इसके हर हिस्से के हकदार हैं। बता दें भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई है। इस सीरीज में कई रिकॉर्ड बने और यह काफी रोमांचक रही।

मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन के बारे में, गंभीर ने कहा कि वह शानदार रहे हैं, लेकिन उन्होंने पूरी टीम के प्रदर्शन को भी सराहा। उन्होंने कहा, “मेरे लिए किसी एक का नाम लेना बहुत मुश्किल है, लेकिन इन खिलाड़ियों ने, चाहे शुभमन हों, सिराज हों, या फिर सभी ने… मुझे लगता है कि पिछले दो महीनों में सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।

शुभमन गिल की कप्तानी पर गंभीर ने कहा, “मुझे लगता है कि उन्होंने शानदार काम किया है। मैं बस इतना ही कह सकता हूं, और वह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा प्रदर्शन करते रहेंगे।