नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर जल्द सहमति बन सकती है। भारत और अमेरिका की टीमों ने बीटीए के लिए वाशिंगटन में 17 जुलाई को पांचवें दौर की वार्ता पूरी कर ली है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि भारत और अमेरिका के बीच बीटीए के लिए पांचवें दौर की बातचीत पूरी हो गई है। दोनों देशों के अधिकारियों की टीमों के बीच यह वार्ता 17 जुलाई को वाशिंगटन में सपन्न हुई जो चार दिनों 14 से 17 जुलाई तक चली।
भारत इस्पात और एल्युमीनियम पर (50 फीसदी), वाहन (25 फीसदी) और अन्य उत्पादों पर लगे अतिरिक्त शुल्क (26 फीसदी) को हटाने की मांग कर रहा है। दरअसल, ट्रेड डील में भारत वस्त्र, रत्न एवं आभूषण, चमड़ा, परिधान, प्लास्टिक, रसायन, झींगा, तिलहन, अंगूर और केले जैसे श्रम-प्रधान क्षेत्रों में टैरिफ रियायतें चाहता है।
वहीं, अमेरिका वाइन, पेट्रोकेमिकल्स, कृषि उत्पाद, डेयरी, सेब, मेवे और जीएम फसलें जैसे उत्पादों पर शुल्क में छूट देने की मांग कर रहा है। उल्लेखनीय है कि इस साल 2 अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई देशों पर उच्च जवाबी शुल्कों की घोषणा की थी। इन शुल्कों के कार्यान्वयन को 90 दिनों के लिए 9 जुलाई और फिर एक अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।