इजरायल से अपने नागरिकों को निकालने के लिए भारत सरकार ने तेज किए प्रयास

Ban on flights to and from Iran will continue, decision of Lebanese government
Ban on flights to and from Iran will continue, decision of Lebanese government

भारतीय नागरिकों को एयरलिफ्ट करेगी भारत सरकार

नई दिल्ली। ईरान और इजरायल की जंग अब भयानक रूप ले चुकी है। जंग के मद्देनजर भारत ने अपने नागरिकों की सकुशल वापसी के प्रयास तेज कर दिए हैं। भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने का निर्णय लिया है।  सरकार ने इसे ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है। एयरलिफ्ट के तहत तहत भारतीय नागरिकों को पहले इजरायल से थलमार्ग द्वारा सुरक्षित निकाला जाएगा, जिसके बाद उन्हें वायु मार्ग से भारत लाया जाएगा। इस कार्य का दायित्व तेल अवीव स्थित भारतीय एम्बेसी को सौंपा गया है।

सुरक्षा गाइडलाइन का पालन करने की सलाह

भारतीय एम्बेसी ने एक बार फिर अपने पूर्व सलाहों को दोहराते हुए सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे सतर्क रहें और इजऱाइली प्रशासन तथा होम फं्रट कमांड द्वारा जारी सुरक्षा गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करें। विदेश मंत्रालय ने कहा कि विदेशों में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सरकार स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और दूतावास भारतीय समुदाय के साथ निरंतर संपर्क में है ताकि हरसंभव सहायता दी जा सके।

कंटोल रूम स्थापित, रजिस्ट्रेशन के लिए जारी किया लिंक

किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता के लिए भारतीय दूतावास द्वारा 24&7 कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। दूतावास ने इजरायल में रह रहे सभी भारतीय नागरिकों से स्वयं को पंजीकृत करने की अपील की है। इसके लिए लिंक भी जारी किया गया है।