सरमथुरा कॉलेज के लिए आवंटित भूमि एवं अतिक्रमण की गई भूमि का किया निरीक्षण

सरमथुरा कॉलेज के लिए भूमि आवंटन हेतु विजिट कर जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर भूमि का अवलोकन कर निचले स्तर में जनसहयोग से गड्ढे भरवाने एवं आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये।

सरमथुरा में वन विभाग एवं सरमथुरा के करौली रोड़ पर स्थित ऊपरी बस स्टैंड सरमथुरा के खान एवं भू विज्ञान विभाग की भूमि पर अतिक्रमण की गई भूमि का जायजा लिया और आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने सरमथुरा रोडवेज बस स्टैंड की प्रस्तावित भूमि पर अतिक्रमण को लेकर भी भूमि का निरक्षण किया और आवश्यक कानूनी कार्यवाही के निर्देश दिये।

सरमथुरा कॉलेज के लिए आवंटित भूमि एवं अतिक्रमण की गई भूमि का किया निरीक्षण

उन्होंने वन विभाग एवं अन्य भूमि जिस पर अज्ञात लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है उसके संबंध में आवश्यक कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज करवाने की कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर एसडीएम मनीष कुमार जाटव, भगवत शरण त्यागी, तहसीलदार सरमथुरा अमित शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- सांसद बालकनाथ ने युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष के जन्म दिन का कांटा केक