स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे के किशनगढ़ स्टेशन पर वीडियो निगरानी प्रणाली की स्थापना

यात्रियों को बेहतर सुरक्षा बढ़ाने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे के किशनगढ़ स्टेशन पर महत्वपूर्ण स्थानों को कवर करने के लिए अर्थात् वेटिंग हॉल, आरक्षण काउण्टर, पार्किंग क्षेत्र, मुख्य प्रवेश/निकास द्वार, प्लेटफार्म, फुट ओवर ब्रिज, बुकिंग कार्यालय आदि व्यस्त जगहों पर वीडियो एनालिटिक्स और चेहरे की पहचान प्रणाली के साथ इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) आधारित वीडियो निगरानी प्रणाली (वीएसएसी) स्थापित करने का कार्य किया गया है।

किशनगढ़ स्टेशन पर 29 कैमरे लगा दिए गए है। एक बेहतर कवरेज एवं स्पष्ट छवि के लिए, चार प्रकार के फुल एचडी कैमरे-डोम (इनडोर क्षेत्रों के लिए), बुलेट प्रकार (प्लेटफॉर्मो के लिए), पैन टिल्ट जूम प्रकार (पार्किंग क्षेत्रों के लिए) और अल्ट्रा एचडी-4के कैमरा (महत्वपूर्ण स्थानों के लिए) स्थापित किए गए है। निगरानी के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) नियंत्रण कक्ष में कई स्क्रीन पर सीसीटीवी कैमरा लाईव फीड प्रदर्शित किए जाते है।

रेलवे स्टेशन पर लगा हुआ प्रत्येक एचडी कैमरा लगभग 1-टीबी डेटा तथा प्रत्येक 4के कैमरा प्रतिमाह 4-टीबी डेटा की खपत करता है। इन कैमरों से वीडियो फीड की रिकॉर्डिंग 30 दिनों के लिए प्लेबैक एवं पोस्ट इंवेट विश्लेषण और जाँच के उद्देश्यों के लिए संग्रहित की जाएगी।

महत्वपूर्ण वीडियो को लंबी अवधि के लिए संग्रहित भी किया जा सकता है। इन कैमरा का उपयोग रेलवे स्टेषनों पर यात्रियों एवं रेलवे संपति की सुरक्षा के साथ-साथ रेलवे स्टेषनों पर स्वच्छता की नगरानी केे लिए भी किया जा रहा है।