इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को एक बार फिर हमले की धमकी दी हैं अमेरिका से लौटे नेतन्याहू आत्मविश्वास से लबरेज दिखे। उन्होंने ईरान को 11 सितंबर तक की मोहलत दे दी है। दो महीनों में अमेरिका से ईरान को डील करना है। इससे पहले अपनी न्यूक्लियर क्षमता को भी खत्म करना है। अगर 60 दिनों में ईरान समझौता नहीं करता है तो इजराइल अपना तरीका अपनाएगा।
नेतन्याहू ने खामेनेई को अगले दो महीने में अमेरिका से डील करने का अल्टीमेटम दे दिया है। इस चेतावनी के साथ कि अगर डील नहीं हुई तो इजराइल और अमेरिका ईरान का वो हश्र करेंगे। जिसकी कल्पना किसी ने भी नहीं की होगी।
इस चेतावनी के बाद कई देशों को चिंता में डाल दिया है। नेतन्याहू और ट्रंप कई बार ये साफ कर चुके हैं कि वो ईरान को परमाणु हथियार नहीं बनाने देंगे। ईरान को रोकने के लिए इजराइल और अमेरिका किसी भी हद तक जा सकते हैं।