15 दिन में तीसरी बार फूट पड़ा इटली का एटना ज्वालामुखी

इटली का एटना ज्वालामुखी मंगलवार को 15 दिन में तीसरी बार फूट पड़ा। 1500 मीटर की ऊंचाई तक धुआं उठा और दो किमी दूर तक राख फैल गई। ज्वालामुखी फटने के बाद 1128 डिग्री सेल्सियस के तापमान के बराबर खौलते लावा की नदियां बहने लगीं। इतने तापमान में लोहा भी पिघल सकता है।

15 दिन में तीसरी बार फूट पड़ा इटली का एटना ज्वालामुखी

इस घटना के बाद सिसली द्वीप के आसपास के इलाकों को खाली करा दिया गया है। वैज्ञानिक बताते हैं कि एटना 7 लाख साल पुराना और दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा सक्रिय ज्वालामुखी है।

15 दिन में तीसरी बार फूट पड़ा इटली का एटना ज्वालामुखी

यह हर साल 10 लाख टन लावा, 70 लाख टन कार्बन डाइऑक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड पैदा करता है। वैज्ञानिकों का मानना है कि अगर इसका लावा समुद्र में मिलता रहा तो भयानक सुनामी आ सकती है।

यह भी पढ़ें-बंदरों की वजह से कोरोना वैक्सीन में हो रही देरी, जानें क्यों?