2.62 करोड़ ग्राहकों के साथ जियो राजस्थान में नंबर एक

जियो
जियो

जयपुर। रिलायंस जियो ने राजस्थान में एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन किया है। जियो ने राजस्थान में 31 दिसंबर, 2023 तक 2.62 करोड़ ग्राहकों का आधार हासिल किया है। इस बड़े ग्राहक आधार के साथ जियो राजस्थान में नंबर एक टेलीकॉम ऑपरेटर के स्थान पर बरकरार है। ट्राई के द्वारा जारी रिपोर्ट अनुसार, दिसंबर 2023 महीने में जियो ने राजस्थान में कुल 2.73 लाख नए उपभोक्ताओं को जोड़ा और अन्य दूरसंचार ऑपरेटरों से बेहतर प्रदर्शन किया। दिसंबर 2023 में भारती एयरटेल और बीएसएनएल ने क्रमश: 1.11 लाख ग्राहक और 21,000 ग्राहक जोड़े। वहीं, वोडाफोन आइडिया ने राजस्थान में 1.24 लाख मौजूदा ग्राहक खो दिए।

जियो
जियो

राजस्थान का कुल वायरलेस सेवा का ग्राहक आधार 31 दिसंबर 2023 तक बढक़र 6.60 करोड़ पहुंच गया है और इस महीने में कुल ग्राहक आधार 2.80 लाख तक बढ़ा है। ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार, जियो राजस्थान में 2.62 करोड़ ग्राहकों के साथ शीर्ष पर है, जिसके बाद भारती एयरटेल 2.30 करोड़, वोडाफोन आइडिया 1.10 करोड़ और बीएसएनएल की ग्राहक संख्या 56.60 लाख रही। जियो राजस्थान के सभी जिलों को जोडऩे वाला एकमात्र 4जी और 5जी नेटवर्क है। वहीं, जियो एयर फाइबर सेवाएं राजस्थान के 43 शहरों में शुरू हो चुकी है और अब 20,000 से अधिक ग्राहक इस सेवा का लाभ ले रहे है।

यह भी पढ़ें : महावर वैश्य धर्मार्थ ट्रस्ट रजिस्टर्ड जयपुर का विशाल नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर 25 को