नेशनल पेंचक सिलाट में जोधपुर के जुबेर मोयल ने सिल्वर मेडल जीता

प्रतियोगिता में जोधपुर के नेशनल रेफरी इकबाल मोयल भी सम्मानित किए गए

हरियाणा के रोहतक में संपन्न हुई नेशनल पेंचक सिलाट प्री टीन, सब जूनियर, जूनियर बालक व बालिका प्रतियोगिता में राजस्थान टीम ने 4 स्वर्ण, 9 रजत तथा 5 कांस्य पदक जीते। प्रतियोगिता में जोधपुर जिले से बालिका वर्ग में कनीज फातिमा मोयल ने क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया और इस कड़े मुकाबले में जम्मू कश्मीर की खिलाड़ी विजेता रही। वही बालक वर्ग में जोधपुर के मोहम्मद जुबेर मोयल ने सेमीफाइनल में जम्मू कश्मीर के खिलाड़ी को बड़े अंकों के अंतर से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया और इस संघर्ष पूर्ण फाइनल मुकाबले में दिल्ली के खिलाड़ी विजेता रहे और जुबेर मोयल को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।

नेशनल पेंचक सिलाट में जोधपुर के जुबेर मोयल ने सिल्वर मेडल जीता

इसी प्रतियोगिता में जोधपुर के ही नेशनल रेफरी मोहम्मद इकबाल मोयल ने निर्णायक की भूमिका अदा की एवं इस उत्कृष्ट योगदान के लिए नेशनल फेडरेशन के पदाधिकारियों ने सम्मान स्वरूप टी-शर्ट देकर सम्मानित किया।

जोधपुर पहुंचने पर दोनों ही खिलाड़ी कनीज फातिमा एवं जुबेर मोयल और प्रतियोगिता के रेफरी मोहम्मद इकबाल मोयल का हेल्पिंग हैंड्स संस्था के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मोहम्मद रफीक कारवां, नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट एवं वरिष्ठ प्रशिक्षक अब्दुल रज्जाक मोयल, करण चौहान, नेशनल खिलाड़ी मोहम्मद आबिद मोयल, अर्सलान, भावेश, मोहम्मद रैदान, फरहान, इकरार मोयल, सुफियान तवंर, अख्तर रजा भाटी आदि ने माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया एवं बधाई दी।

यह भी पढ़ें-चेन्नई में कई जगह भारी बारिश से तबाही, 3 लोगों की मौत, सड़कों पर भरा पानी