‘जॉली एलएलबी 3’ के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर मचाया तूफान, फैंस बोले-यह तो सुपरहिट है

स्टार स्टूडियो18 के बैनर तले और सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी ‘जॉली एलएलबी 3’ में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, हुमा कुरैशी, अमृता राव, सौरभ शुक्ला और गजराज राव दमदार भूमिकाओं में नज़र आएंगे। फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। फिल्म को दर्शकों की जबदस्त प्र​तिक्रिया मिल रही है। फिल्म के लिए बढ़ता क्रेज साफ दिखा रहा है कि दर्शक इसे ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अब बस एक हफ़्ते का इंतज़ार है, क्योंकि फिल्म 19 सितम्बर 2025 को सिनेमाघरों में होगी। फिल्म का ट्रेलर पूरी तरह “मसाला एंटरटेनमेंट” का वादा करता है—कॉमेडी, कोर्टरूम ड्रामा, दमदार डायलॉग्स और स्टार पावर का कॉम्बिनेशन है। सोशल मीडिया पर #जॉलीएलएलबी3 का ट्रेंड और फैन्स की उत्साही प्रतिक्रियाएं देखकर लग रहा है कि फिल्म बॉक्स आफिस पर कमाल करेगी। ये कहना गलत नहीं होगा कि फैन्स की पहली रिएक्शन फिल्म को ब्लॉकबस्टर घोषित करने जैसा है।

  • अक्षय कुमार बनाम अरशद वारसी = दो जॉली की टक्कर।
  • गजराज राव का निगेटिव शेड फैन्स को बहुत भा रहा है।
  • कानपुर और मेरठ में ट्रेलर लॉन्च का त्योहार जैसा जश्न।
  • फिल्म की रिलीज़:
    19 सितम्बर 2025
    स्टार स्टूडियो18 प्रोडक्शन, डायरेक्टर सुभाष कपूर

कानपुर में हुई ट्रेलर की ग्रैंड लॉन्चिंग

ट्रेलर की ग्रैंड लॉन्चिंग कानपुर में की गई] जहां भारी भीड़ ने तालियों और नारों से माहौल गूंजा दिया। इसके बाद मेरठ में भी जश्न का नज़ारा देखने को मिला। दोनों शहरों में फैन्स ने इसे त्योहार की तरह सेलिब्रेट किया। साल की सबसे बड़ी रिलीज़ में शुमार ‘जॉली एलएलबी 3’ का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया और थिएटर्स पर धूम मचा रहा है। अक्षय कुमार और अरशद वारसी की तड़ातड़ नोकझोंक और कॉमिक टाइमिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस महाकाव्य कोर्टरूम ड्रामा में एक ऐसे मुक़ाबले की झलक मिलती है, जहां सबसे बड़ा सवाल यही है, असली जॉली कौन?

सोशल मीडिया यूजर्स ने किए मजेदार कमैंट्स

ट्रेलर लॉन्च होते ही एक्स (ट्विटर) पर #जॉली एलएलबी 3 ट्रेंड करने लगा। एक यूज़र ने लिखा, “फन राइड पक्की है, दमदार डायलॉग, ड्रामा, सोशल मैसेज और भरपूर एंटरटेनमेंट”

दूसरे ने खुशी जताते हुए कहा, “जब अक्षय और अरशद साथ हों, तो हंसी दोगुनी हो जाती है।”

तीसरे ने मज़ाक में लिखा, “इस बार जज साहब सच में फसने वाले हैं, क्योंकि आ गए हैं दो-दो जॉली!

ब्लॉकबस्टर लोडिंग” कई फैन्स ने गजराज राव के ‘विलेन वाइब्स’ को ट्रेलर की जान बताया, वहीं अक्षय कुमार की चुटीली अदाकारी और अरशद वारसी की कमाल की कॉमिक टाइमिंग को सोशल मीडिया पर काफी तारीफें मिल रही हैं।