जॉली एलएलबी 3′ का नया गाना ‘ग्लास ऊंची राखे’ हुआ रिलीज़, बना फैंस का फेवरेट

‘जॉली एलएलबी 3’ की रिलीज़ से पहले ही इसके गानों ने दर्शकों के बीच खूब धूम मचा रखी है। पहले रिलीज़ हुए ‘भाई वकील है’ गाने ने जहां लोगों को अपनी मस्ती और स्वैग से लुभाया था, वहीं अब फिल्म का दूसरा गाना ‘ग्लास ऊंची राखे’ डांस फ्लोर पर आग लगाने के लिए आ गया है।

यह गाना रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया और म्यूज़िक प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेंड करने लगा और देखते ही देखते सभी पार्टी-लवर्स की पहली पसंद बन गया। इस गाने को विक्रांत मोंट्रोज़ ने कंपोज किया है। इसकी तेज बीट्स और हाई-एनर्जी इसे इतना शानदार बना देती है कि कोई भी खुद को थिरकने से नहीं रोक पाएगा।

 

इस गाने के बोल मेघा बाली ने लिखे हैं, जिनमें मस्ती, जोश और इंटरनेट-फ्रेंडली वाइब्स का शानदार मेल है। यही वजह है कि यह गाना तुरंत दर्शकों की जुबान पर चढ़ गया।

यह फिल्म सिर्फ गानों की वजह से ही नहीं, बल्कि अपनी दमदार स्टारकास्ट की वजह से भी चर्चा में है। पहली बार अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक-दूसरे के सामने कोर्टरूम में भिड़ते नज़र आएंगे। इनके साथ हुमा कुरैशी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला भी अहम भूमिकाओं में हैं।

जज त्रिपाठी के किरदार में सौरभ शुक्ला एक बार फिर दर्शकों को हंसाते और प्रभावित करते दिखेंगे। सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी यह फिल्म एंटरटेनमेंट, कोर्टरूम ड्रामा और शानदार गानों का एक बेहतरीन कॉम्बो है। आलोक जैन और अजीत अंधारे ने इस फिल्म का निर्माण किया है, जो 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।