जेपी नड्डा का कांग्रेस पर हमला, आतंकवाद से निपटने में ढिलाई का आरोप

नई दिल्ली राज्यसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के दौरान नेता सदन जेपी नड्डा ने संप्रग सरकार पर आतंकवाद से निपटने में लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 2004 से 2014 के बीच दिल्ली, मुंबई और वाराणसी में बड़े आतंकी हमलों के बावजूद कांग्रेस सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

नड्डा ने दावा किया कि मोदी सरकार ने आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की है। पहलगाम हमले के तुरंत बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ व ‘महादेव’ के जरिए पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया।

आंकड़ों के अनुसार, एनडीए सरकार में आतंकी घटनाओं में 70% की कमी और नागरिकों व जवानों की मौतों में भी गिरावट आई है। उन्होंने विपक्ष से राष्ट्रीय सुरक्षा पर एकजुटता दिखाने की अपील की।