कल्याण ज्वेलर्स ने करवा चौथ के ख़ास कैंपेन के साथ परंपरागत ज़ेवर-संकल्‍प को लॉन्‍च किया

क्षेत्रीय ब्रांड एंबेसडर वामिका गाब्‍बी ने अपूर्व अवतार में पेश किया

नई दिल्‍ली करवा चौथ के शुभ अवसर पर, कल्‍याण ज्‍वेलर्स, जो कि भारत के सबसे विश्‍वसनीय एवं अग्रणी ज्‍वेलरी ब्रांड्स में से एक है, ने संकल्‍प कलेक्‍शन को लॉन्‍च किया है। यह कलेक्‍शन पंजाब की बहुरंगी छटा से प्रेरित है और इस ज्‍वेलरी को हाथ से तैयार किया गया है। संकल्‍प कलेक्‍शन के लॉन्‍च के साथ, कल्‍याण ज्‍वेलर्स ने एक डिजिटल विज्ञापन शुरू किया है जिसे पंजाब की क्षेत्रीय ब्रांड एंबेसडर, वामिका गाब्‍बी पर फिल्‍माया गया है। इस ब्रांड न्‍यू विज्ञापन फिल्‍म में हर वर्ष करवा चौथ के अवसर पर निभायी जानी वाली रस्‍मों-रिवाजों को
सांकेतिक रूप में प्रस्‍तुत किया गया है। शरार सूट की पोशाक में, ब्रांड एंबेसडर वामिका गाब्‍बी, कल्‍याण ज्‍वेलर्स के विशेष प्रकार से डिजाइन किये गये संकल्‍प कलेक्‍शन के उत्‍कृष्‍ट ज्‍वेलरी डिजाइन्‍स को पहनीं दिख रही हैं। पीपल पाथी के साथ कुंदन नेकपीस से लेकर मैचिंग चांद बाली और मांग टिका एवं कंगन व चूड़ा से सजी, वामिका गाब्‍बी ब्रांड के करवा चौथ के विज्ञापन में अद्भुत लग रही हैं।

कंपनी के करवा चौथ कैंपेन के बारे में बताते हुए, कल्‍याण ज्‍वेलर्स के कार्यकारी निदेशक, रमेश कल्‍याणरामन ने कहा, ”इस करवा चौथ पर, हम पारंपरिक ज्वैलरी की एक बिल्कुल नई लाइन संकल्प को लॉन्च करते हुए बेहद खुश हैं – जिसमें एथनिक कुंदन ज्वैलरी पीस से लेकर नाजुक दस्तकारी ज्वैलरी तक की एक विस्तृत रेंज शामिल है। हर एक पीस को बेहद भव्यता के साथ तैयार किया गया है, जिसमें पंजाब की सांस्कृतिक विरासत को बारीकी से समाहित किया गया है। हमारी हाइपरलोकल उत्पाद रणनीति का पालन करते हुए, हम अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करने के साथ-साथ राज्य में अपने संरक्षकों की बदलती ज्वैलरी पसंदों को पूरा
करना चाहते हैं।’ कल्‍याण ज्‍वेलर्स के करवा चौथ कैंपेन विज्ञापन को देखने के लिए, यहां क्लिक करें। ग्राहकों के लिए इस त्‍यौहारी सीजन की रौनक बढ़ाने हेतु, कल्‍याण ज्‍वेलर्स ने अपने नवरात्रि ऑफर्स की घोषणा की है जिसमें गोल्‍ड ज्‍वेलरी के लिए वीए पर 25% तक का कैशबैक या वीए के साथ गोल्‍ड ज्‍वेलरी के मेकिंग चार्जेज निम्‍नतम 199 रु. प्रति ग्राम है। डायमंड ज्‍वेलरी और बहुमूल्य एवं अनकट स्‍टोन ज्‍वेलरी पर, 25% कैशबैक और स्‍टोन चार्जेज पर 20% कैशबैक भी लागू है। तुरंत रिडीमेबल वाउचर्स के रूप में कैश्‍बैक्‍स हासिल किए जा सकते हैं
और ये ऑफर्स भारत के शोरूम्‍स में 30 नवंबर, 2021 तक वैध हैं। ग्राहक अपने इच्छित क्रय
मूल्‍य पर 10 प्रतिशत एडवांस का भुगतान करके गोल्‍ड रेट प्रोटेक्‍शन प्‍लान का भी चुनाव
कर सकते हैं। बिल्कुल नया संकल्‍प, कल्‍याण ज्वेलर्स के मौजूदा कलेक्‍शंस का पूरक होगा। मौजूदा
कलेक्‍शंस में ब्राइडल ज्‍वेलरी लाइन, मुहुरत के साथ-साथ लोकप्रिय घरेलू ब्रांड्स जैसे कि

तेजस्‍वी (पोल्‍की ज्‍वेलरी), मुद्रा (हस्‍तनिर्मित एंटिक ज्‍वेलरी), निमाह (टेंपल ज्वेलरी) और रंग (कीमती रत्‍न की ज्‍वेलरी) शामिल हैं। कंपनी के प्रोडक्‍ट डिजाइन्‍स में ग्‍लो (डांसिंग डायमंड्स), जि़या (मणि जैसा डायमंड ज्‍वेलरी), अनोखी (अनकट डायमंड्स), अपूर्वा (ख़ास मौकों के लिए हीरे), अंतरा (वेडिंग डायमंड्स) और हेरा (डेली वियर डायमंड्स) कलेक्‍शंस में डायमंड ज्‍वेलरी की भी व्‍यापक रेंज शामिल है। कल्याण ज्वेलर्स एक लाख से अधिक आधुनिक एवं पारंपरिक डिजाइनों के उत्पाद पोर्टफोलियो में से चुनाव करता है और भारत व मध्य पूर्व में 148 शोरूम्‍स में रोजमर्रा के साथ-साथ दुल्हन के परिधान और उत्सव के अवसरों के लिए व्‍यापक रेंज प्रदान करता है।
ग्राहक सोने के आभूषणों पर कल्याण के नए 4-लेवल एश्योरेंस सर्टिफिकेशन का भी लाभ उठा सकेंगे। जबकि कल्याण ज्वैलर्स में रिटेल किए गए आभूषण कई शुद्धता परीक्षणों से गुजरते हैं और सभी बीआईएस हॉलमार्क होते हैं, 4-स्तरीय आश्वासन प्रमाणपत्र ग्राहकों को विनिमय या पुनर्विक्रय के दौरान चालान में उल्लिखित शुद्धता के मूल्य पर भुगतान का वादा करता है। साथ ही, यह देश में किसी भी कल्याण ज्वैलर्स के शोरूम में गहनों का मुफ्त आजीवन रखरखाव सुनिश्चित करता है।