करतारपुर कॉरिडोर 611 दिनों के बाद फिर खुला, आज 100 अफसर और 49 श्रद्धालु करतारपुर जाएंगे

भारत-पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर 611 दिनों के बाद बुधवार को फिर खुल गया। पहले दिन 100 अफसर और 49 श्रद्धालु करतारपुर जा रहे हैं। आज जाने वाले कुल 100 अफसरों में केंद्र और पंजाब के 50-50 अफसर शामिल हैं।

अफसरों की टीम को विशेष अनुमति के बाद बॉर्डर क्रॉस कराया जाएगा और यह टीम शाम तक लौट आएगी। वहीं जिला प्रशासन के माध्यम से आवेदन करने वाले 49 लोग दर्शन करने के लिए कॉरिडोर से गए हैं। इनमें गुरु नानक देव की 17वीं पीढ़ी के बाबा सुखदीप सिंह बेदी भी शामिल हैं।

करतारपुर कॉरिडोर 611 दिनों के बाद फिर खुला, आज 100 अफसर और 49 श्रद्धालु करतारपुर जाएंगे

आज जाने वाले अधिकारियों के लिए कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगी होने की शर्त रखी गई है। इसके अलावा भी लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। आम श्रद्धालुओं को करतारपुर कॉरीडोर से दर्शन के लिए फिलहाल 8 से 10 दिन तक इंतजार करना होगा।

यह भी पढ़ें-बढ़ने लगी सर्दी : श्रीनगर में सीजन की सबसे ठंडी रात, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज हुआ