टीम इंडिया को पारी की हार से बचाने के लिए उतरे केएल राहुल

Rohit and KL Rahul injured before Boxing Day Test
Rohit and KL Rahul injured before Boxing Day Test

मैनचेस्टर। मैनचेस्टर टेस्ट में शुभमन गिल और केएल राहुल ने टीम इंडिया को पारी की हार से बचाने की उम्मीद जगाई है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 174 रन बना लिए हैं, लेकिन अभी भी 137 रन पीछे हैं।

गिल और राहुल के बीच नाबाद 174 रनों की साझेदारी हुई है, जिसमें राहुल 87 रन और गिल 78 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 669 रन बनाए थे, जिसमें कप्तान बेन स्टोक्स ने 141 रन की पारी खेली और 5 विकेट भी लिए। भारत को पहली पारी में इंग्लैंड से 311 रनों का दबाव झेलना पड़ा था। अब पांचवें दिन गिल और राहुल से बड़ी पारी की उम्मीद होगी, ताकि भारत पारी की हार से बच सके.¹ ²