कोरोना वायरस की वजह से लिवरपूल टीम को जर्मनी में एंट्री नहीं मिली

यूरोप में कोरोना महामारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसका असर फुटबॉल पर भी पड़ा है। यूईएफए चैंपियंस लीग मुकाबले के लिए इंग्लैंड के क्लब लिवरपूल को जर्मनी में एंट्री नहीं दी गई है। लिवरपूल को 16 फरवरी को जर्मन टीम आरबी लिपजिग के खिलाफ प्री क्वार्टरफाइनल मैच का पहला लेग खेलना था।

जर्मनी में अभी उन देशों से आवाजाही पर बैन लगा हुआ है जहां कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन पाया गया है। ब्रिटेन भी इन देशों में शामिल है। जर्मन सरकार के गृह मंत्रालय ने कहा, हमने मामले पर पूरा विचार किया।

कोरोना वायरस की वजह से लिवरपूल टीम को जर्मनी में एंट्री नहीं मिली

इसमें इतना दम नहीं है कि इसे नियमों से छूट दी जाए। खास बात यह है कि जर्मनी में ये नियम 17 फरवरी तक लागू हैं। यानी जर्मन सरकार एक दिन के लिए भी नियमों में कोई ढील नहीं देना चाहती है।

यह भी पढ़ें-मैनचेस्टर यूनाइटेड ने साउथैंप्टन को 9-0 से हराया