दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतर सकी ‘मालिक, नहीं मिल रहे दर्शक

राजकुमार राव की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म ‘मालिक’ को रिलीज हुए सात दिन पूरे हो चुके हैं। 11 जुलाई को सिनेमाघरों में आई इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन ये दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतर सकी। ‘मालिक’ ने अपनी रिलीज के सातवें दिन यानी पहले गुरुवार को करीब 1.29 करोड़ रुपये की कमाई की।

इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 21.14 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इस गैंगस्टर ड्रामा का निर्देशन पुलकित ने किया है और इसे कुमार तौरानी ने टिप्स फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। फिल्म में राजकुमार राव के साथ मानुषी छिल्लर, प्रोसेनजीत चटर्जी, हुमा कुरैशी और सौरभ शुक्ला जैसे दमदार कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।