मालिक’ ने रिलीज़ के दूसरे दिन लगाई छलांग

राजकुमार राव की ‘मालिक’ और विक्रांत मैसी की ‘आंखों की गुस्ताखियां’ एक ही दिन 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुईं। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार ‘मालिक’ ने रिलीज़ के दूसरे दिन अच्छी छलांग लगाई।

पहले दिन जहां फिल्म ने 3.75 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी, वहीं दूसरे दिन इसकी कमाई बढ़कर 5.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। इस तरह फिल्म ने दो दिनों में कुल 9 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

वीकेंड की शुरुआत फिल्म के लिए फायदेमंद रही, और अब नजरें रविवार की कमाई पर टिकी हैं, जहां कारोबार में और इजाफे की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें, ‘मालिक’ का कुल बजट करीब 54 करोड़ रुपये बताया गया है, ऐसे में फिल्म को हिट की राह पर टिके रहने के लिए आने वाले दिनों में मजबूत कमाई करनी होगी।