मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कई बार “लगातार झूठ बोलने” का आरोप लगाते हुए उन्हें सीरियर लायर बताया है। यह आरोप उन्होंने हाल ही में हुए चुनावों में कथित “वोटों की चोरी” और “मैच फिक्सिंग” के राहुल गांधी के दावों के जवाब में लगाए हैं।
फडणवीस ने कहा है कि राहुल गांधी अपनी पार्टी की हार को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं और इसलिए जनता को गुमराह करने के लिए गलत बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी के आरोप लोकतंत्र और जनता के जनादेश का अपमान हैं।
इससे पहले भी, फडणवीस और अन्य बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के अलग-अलग बयानों पर हमला किया है, जैसे कि महाराष्ट्र में उद्योग से संबंधित उनके दावे या वीर सावरकर पर उनकी टिप्पणियाँ। इन सभी मामलों में, बीजेपी ने राहुल गांधी पर तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया है।